साक्षात्कार डॉ . राजेंद्र सिंह published in http://www.jagritbihar.com/2018/01/06/%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%9F-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%9C/ जलपुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह गंगा की बदहाली से चिंतित हैं. वरिष्ठ पत्रकार दीपक पर्वतियार के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार रैली फॉर रिवर के बहाने गंगा को और भी ज्यादा नुक्सान पहुंचा रही है. उन्होंने 16 जनवरी को दिल्ली में सभी गंगा प्रेमियों की एक आपात बैठक बुला एक मुहीम छेड़ने का ऐलान किया है. प्रश्न. आपने गंगा के लिए 16 जनवरी को दिल्ली में आपात बैठक बुलाने की घोषणा की है. इस आपात बैठक बुलाने की क्या जरूरत पड़ गई? इस बैठक से आपकी क्या उम्मीदें हैं ? 2007 से लेकर 2014 तक गंगा जी के लिए हम सतत आन्दोलनरत थे. उस आन्दोलन में हमने बड़ी कामयाबी हासिल की थी -- गंगा जी को राष्ट्रीय नदी घोषित कराया था; गंगा बेसिन अथॉरिटी बनवाई थी; गंगा जी के ...
My write ups on topics of public interest