Skip to main content

गंगा की अविरलता संकट में — जलपुरुष

साक्षात्कार डॉ. राजेंद्र सिंह

published in http://www.jagritbihar.com/2018/01/06/%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%9F-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%9C/

    जलपुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह गंगा की बदहाली से चिंतित हैं. वरिष्ठ पत्रकार दीपक पर्वतियार के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार रैली फॉर रिवर के बहाने गंगा को और भी ज्यादा नुक्सान पहुंचा रही है. उन्होंने 16 जनवरी को दिल्ली में सभी गंगा प्रेमियों की एक आपात बैठक बुला एक मुहीम छेड़ने का ऐलान किया है.

प्रश्न. आपने गंगा के लिए 16 जनवरी को दिल्ली में आपात बैठक बुलाने की घोषणा की है. इस आपात बैठक बुलाने की क्या जरूरत पड़ गई? इस बैठक से आपकी क्या उम्मीदें हैं ?

2007 से लेकर 2014 तक गंगा जी के लिए हम सतत आन्दोलनरत थे. उस आन्दोलन में हमने बड़ी कामयाबी हासिल की थी -- गंगा जी को राष्ट्रीय नदी घोषित कराया था; गंगा बेसिन अथॉरिटी बनवाई थी; गंगा जी के उद्गम स्थान से उत्तर काशी तक 150 किलोमीटर लम्बी भागीरथी नदी को पर्यावरणीय संवेदनशील घोषित करवाया था.
हमने गंगा जी के ऊपर के हिस्से में बन रहे तीन बांधों – लोहारिनाग पाला, भैरों घाटी और पाला मनेरी – को रद्द करवाए थे और नए बांधों के बनने पर रोक लगवाई थी. गंगा जी के लिए पर्यावरणीय परवाहा को सुनिश्चित करने के सिद्धांत तय किये थे. गंगा जी की अविरलता और निर्मलता में बाधक तत्वों की खोज करने वाले तीन व्यापक अध्ययन भी संपन्न हुए थे.
आगे की कार्य योजना लगभग पूरी थी. इस सब कार्यों के साथ साथ गंगा संरक्षण के लिए मंत्रालय एवं अलग से एक अधिनियम बनाने का फैसला हुआ था. उसके बाद नयी सरकार ने गंगा की अविरलता, निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए अपेक्षा से अधिक वायदे किये थे जिनमे से केवल दो वायदे ही अब तक पूरे हुए हैं -- गंगा जी का अलग से मंत्रालय बना और गंगा जी के लिए काम करने वाली एक अधिसूचना जारी हुई. पर उसके बाद जो वास्तविक काम गंगा के लिए करने चाहिए थे उनमे से कोई भी एक काम ठीक दिशा में आगे नहीं बढ़ा.
प्रतीक्षा की एक लम्बी काल अवधि पूर्ण हो चुकी है. तीन साल आठ महीने हो गए हैं. अब यदि गंगा भक्त, गंगा योद्धा, गंगा सेवक, गंगा नायक, और गंगा ऋषि यदि खड़े हो कर गंगा जी हेतु सरकार पर दबाव नहीं बनायेंगे तो भारत की जनता सरकार से तो चुनाव के वक्त पूछेगी ही, लिकिन इन गंगा भक्तों को भी माफ़ नहीं करेगी. इसीलिए गंगा के नाम पर काम करने वाले सभी लोगों को अब एक बार खड़े हो कर सीधे सरकार से गंगा के लिए काम नहीं करने के कारण पूछने चाहिए. इसी हेतु 16 जनवरी 2018 को नयी दिल्ली के गाँधी शांति प्रतिष्ठान में यह आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक से उम्मीद यह है कि गंगा जी के लिय काम करने वाले सभी लोग जो बिखर गए थे वो सब एकजुट होकर 2012-13 जैसा आन्दोलन गंगा जी के लिए 2018 में फिर से खड़ा करेंगे.

प्रश्न: आप किस आधार पर कह सकते हैं कि आज की सरकार गंगा जी की अविरलता और निर्मलता सुनिश्चित करने के मामले में पिछली सरकार से भी ज्यादा संवेदनहीन दिखाई दे रही है?

क्योंकि पुरानी सरकार ने गंगा जी पर बन रहे बांधों को रद्द किया था; नए बाँध बनने पर रोक लगाई थी; गंगा जी के भागीरथी वाले हिस्से को पर्यावरणीय संवेदनशील घोषित कर के उसकी विलक्षण प्रदुषण नाशिनी शक्ति को बायोप्लाज्म द्वारा पुनर्प्रवाहित करने का संकल्प, गंगा प्रेमियों के साथ मिलकर लिया था और प्रत्यक्ष रूप में उक्त सारे कामों को पूर्ण कराने की दिशा में नियम बना कर काम शुरू दिया था. इस सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया और पुराने चल रहे कामों को आगे बढ़ने से रोक दिया.

प्रश्न: आपने आरोप लगाया है कि कुछ कथित धार्मिक गुरुओं ने नदियों की ज़मीन पर वृक्षारोपण करने के नाम पर सरकारों से जमीन और पैसे के लिए सहमती पत्र तैयार किये हैं. इस आरोप का आधार क्या है?

हमारे कुछ साथियों ने सूचना का अधिकार के तहत यह जानकारी हासिल की है. रैली फॉर रिवर की संचालक संस्था ईशा फाउंडेशन एवं सद्गुरु ने 14 राज्य सरकारों के साथ नदियों के दोनों तरफ वृक्षारोपण करने हेतु ज़मीन एवं आर्थिक सहायता हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर करवाए हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि सद्गुरु गंगा जी की ज़मीन पर भी खेती छुड़वाकर कॉर्पोरेट को, बड़े औद्योगिक घरानों को, संविदा फलोत्पादन करवाना चाहते हैं जिससे गंगा की भूमि पर बड़े औद्योगिक घरानों का कब्ज़ा भी होगा और उनके उद्योग बढ़ेंगे जिससे गंगा जी में प्रदूषण ही बढ़ने वाला है.

प्रश्न: आपने गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार के साथ पिछले वर्ष काफी कार्यक्रम साथ किये थे. इन कार्यक्रमों का क्या हश्र हुआ? कितनी सफलता मिली. क्या नितीश के एनडीए में शामिल होने से इन कार्यक्रमों पर कुछ असर पड़ा?

बिहार के मुख्य मंत्री ने गंगा जी की अविरलता के लिए बहुत रूचि लेकर हम सब के साथ मिलकर गंगा जी में बढ़ रही गाद से बढ़ने वाली बाढ़ के कारणों को बहुत गहराई से उठाया था. अब इसके लिए भारत सरकार ने एक समिति बनायी है जो इसकी जांच कर रही है. इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद हम इस सवाल को और आगे बढ़ाएंगे. हम गंगा जी में और नए बैराज बनने का विरोध करते हैं. हम चाहते हैं कि गंगा जी अविरल कायम रहें. गंगा जी को और आगे बाँधा ना जाए. अभी भारत सरकार की जलमार्ग योजना के तहत गंगा जी पर 16 बैराज बनाने की योजना प्रस्तावित है. इस पर धीरे धीरे सरकार अपने तरीके से काम कर रही है. बिहार सरकार की तरफ से उस योजना का अब पहले जैसा व्याग्र विरोध नहीं दिख रहा है.
हमें लग रहा है कि गंगा जी पर अविरलता और निर्मलता का संकट बढ़ता जा रहा है और नेताओं ने गंगा जी की तरफ से मुंह मोड़ लिया है. इस बार गंगा जी का मुद्दा पिछले चुनाव की अपेक्षा शांत है क्योंकि अब यदि गंगा जी का मुद्दा उठा तो जनता सीधे सवाल पूछेगी और वोट नहीं देगी.   

    


Comments

Popular posts from this blog

Expectations from Chinese President Xi Jinping’s India Visit

Expectations from Chinese President Xi Jinping’s India Visit By  Deepak Parvatiyar September 5, 2014 Much is expected of the ensuing India visit of the Chinese President Xi Jinping both on strategic and economic fronts. Indian Commerce Minister Nirmala Seetharaman visited Beijing at the same time when Prime Minister Narendra Modi was in Japan. India expects Jinping’s visit to pave the way for major Chinese investments in the country, while also hoping China to facilitate Indian IT services exports by removing the barriers. Border dispute between the two countries too are expected to figure in the summit meet. China High on India’s Agenda There is no doubt that China is crucial to the Modi government’s foreign policy. Vice President Hamid Ansari had visited Beijing in June this year (Seetharaman had accompanied Ansari to China then too). At that time both countries had signed a Memorandum of Understanding on facilitating Chinese industrial parks in India...

The Legacy of a Callous Force

BOMBAY MUSINGS Corruption, Inefficiency... The Legacy of a Callous Force By Deepak Parvatiyar (in Bombay) (This column was published in Free Press Journal, Bombay on 8th March, 1993) If one ignores its dubious role during the recent riots, the Bombay police did enjoy a reputation which could make the famous Scotland Yard envy it. But the recent riots and the emergence of a corrupt and partisan police force made one wonder about such an hyped-up image of the city police. And as the chroniclers recorded the latest events for posterity as a blotch on the face of the city police, one was tempted to flip the pages of history to find out whether the city police ever bore a semblance to the other three Ps -- profiteering, puissance and pomposity -- which have unceremoniously remained a hallmark of Indian police. The modern police force in the city traces its origin to the Bhandari Militia, which had been established around 1672 mainly due to the efforts of the the...

Is this the End of Dynastic Politics in India?

Is this the End of Dynastic Politics in India? By  Deepak Parvatiyar July 30, 2014 Why are we so eager to write the epitaph of dynastic rule just because the Congress lost the elections this time? Didn’t the torch bearers of India’s foremost political dynasty – the Nehru-Gandhi dynasty, who contested the elections, actually won? Whether it was Sonia Gandhi, her son Rahul (both Congress), Maneka Gandhi and her son Varun (both BJP) all of them tasted victory at the hustings. Can Dynasties be Devoid of Conflicting Ideologies? I have another poser. It may be a wild assumption but suppose Varun rises in the BJP to become the prime minister of the country, would we call him carrying the legacy of a Nehru or a Gandhi? Would we make a distinction because of the ideological differences between Nehru’s centrist and Varun’s right wing politics? Yet there are instances in Indian politics where fathers (even mothers) and sons (and daughters alike) have nurtured poli...