Published in Marathi Daily Pudhari on 9th January 2018 साक्षात्कार डॉ . राजेंद्र सिंह जलपुरुष नाम से विख्यात मैग्सेसे एवं स्टॉकहोल्म वाटर पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. राजेंद्र सिंह एक अरसे से महाराष्ट्र में पानी की समस्या के निवारण के लिए काम कर रहे हैं. उनके कामों का क्या प्रभाव पड़ा है इस विषय पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक पर्वतियार ने विस्तार से उनसे बातचीत की. प्रश्न 1. महाराष्ट्र में आप काफी समय लगा रहे हैं . आपके कामों का क्या प्रभाव हो रहा ? उत्तर. महाराष्ट्र में हम पांच तरह के काम कर रहे हैं. एक तो जल साक्षरता का काम जिसमें मेरा बहुत समय लगता है. महाराष्ट्र इस देश में अकेला राज्य है जहां सरकार, समाज और एकेडेमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव तथा सोशल एडमिनिस्ट्रेटिव लीडरशिप के लोगों ने मिलकर पूरे राज्य में जल साक्षरता का एक अभियान शुरू करने का काम किया है. यसदा में उसका सेंटर है. योजना में बहुत अच्छी टीम काम कर रही है. मैं उनको मदद करता हूं. उनको समय देता हूं. दूसरा काम जलयुक्त शिवार का है. वहां कुछ जगह जलयुक्त शिवार में जहां - जहां कुछ ऑफिस से और साम...
My write ups on topics of public interest