पंजाब में पानी की बढ़ती समस्या को लेकर 'जलपुरुष' डॉ. राजेंद्र सिंह से खास बातचीत Published in http://www.dainiksaveratimes.com/news/special-interview-of-waterman-rajendra-singh-hindi-news-151302 6.1.2018 साक्षात्कार डॉ. राजेंद्र सिंह पांच नदियों के राज्य पंजाब में जल की समस्या बेहद गंभीर होती जा रही है। जहाँ भूमिगत जल स्तर कम होते जा रहा है वहीँ नदियों का पानी प्रदूषित हो चला है। ऐसे में जलपुरुष नाम से विख्यात मैग्सेसे एवं स्टॉकहोल्म वाटर पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. राजेंद्र सिंह बेहद चिंतित दिखते हैं। क्या पंजाब पानी की इस बढती समस्या से उबर पायेगा? इसके लिए क्या कदम उठाने होंगे? इस विषय पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक पर्वतियार ने विस्तार से उनसे बातचीत की। सवाल 1. पंजाब पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। यहाँ भूमिगत जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है और यह काफी चिंता का विषय है। इस समस्या को आप किस दृष्टि से देखते हैं? जवाबः पंजाब इस समय कैंसर का केंद्र बना हुआ है। भूजल में बहुत सारी प्रदूषित बीमारियों का घर है...
My write ups on topics of public interest